गोंदिया
गोंदिया जिला विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से यह समाचार बताया गया कि हर वर्ष की तरह हिंदू परिषद व बजरंग दल के माध्यम से बूढा अमरनाथ यात्रा 1 अगस्त 2014 को गोंदिया जिले से बूढा अमरनाथ यात्रा हेतु प्रस्थान होगा तथा भगवान बूढा देव बाबा अमरनाथ के बारे में यह मान्यता है कि जो व्यक्ति बाबा अमरनाथ (बर्फनी) के दर्शन नहीं कर पाता वह व्यक्ति बूढादेव बाबा के दर्शन कर लेवे तो उन्हें भी बाबा बर्फानी के दर्शन से जो लाभ होता हैै, वहीं शांति औश्र लाभ बाबा बूढादेव के दर्शन से होता है और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. ऐसी जानकारी गोंदिया जिले के विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल कार्यालय में दी गई. यात्रा में जाने के इच्छुक यात्री विहिप बजरंगदल कार्यालय से संपर्क कर सकते है.
नोट: साथ में वैष्णदेवी के भी दर्शन का लाभ मिलेगा ऐसी जानकारी जिला महामंत्री मनोजजी मेंढे ने दी है.
संपर्क: विश्व हिंदु परिषद/ बजरंग दल जिल्हा कार्यालय श्री टॉकीज रोड़ गोंदिया राजू मारवाडे (जिला कार्यालय प्रमुख) मो. 7875169104, वंसत ठाकुर (नगरसंयोजक) मो. 9923331042, जिला सहसंयोजक 9421780430, मुन्नाजी लिल्हारे बजरंग दल कार्यालय तिरोड़ा: 9371749099 सालेकसा प्रल्हादजी वाढई 9423639268 बद्रीप्रसादजी दसरिया 9823570768, आमगांव: बालारामजी व्यास 9923636379, विकास शर्मा 9823046130, गोरगांव: सुनील कोहले 7875119653, राजेश बिसेन 9158009919 देवरी: संतोष साहू 8007900139, सडक़ अर्जूनी: बलदेव गहाणे, मो. 9764112826 पर संपर्क किया जा सकता है.
File Pic