Advertisement
गोंदिया
किशोरी थाना के पुलिस हवलदार कन्नाके ने सदलबल खबरी से जिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार 28 मई के रात 10.30 बजे के दौरान नाकांबदी करते हुए शराब की तस्करी में जुटे 2 लोगो को रंगेहाथ गिर तार किया है.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाईक सवार आरोपी बुधराम कुंभरे उम्र (27) निवासी गोठणगांव तथा राजेंदग दौलतराम सोनकुंवर उम्र (39) निवासी गोठणगांव के पास से बक्सों से भरें 180 नग देशी शराब के पव्वे तथा एक हिरोहोंडा स्पलेंडर मोटर सायकल इस प्रकार कुल 31 हजार 600 रूपये का माल हस्तगत कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. आरोपीयों के खिलाफ मुंबई दारूबंदी के तहत केशोरी थाने में अपराध दर्ज कर उन्हें हवालात में डाल दिया गया है.
Advertisement