Advertisement
गोंदिया
चिचगढ़ थानांतर्गत आनेवाले ग्राम पालांदुर जंगल परिसर में 27 मई के सुबह 7 बजे के दौरान एक युवक का शव बेर के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झुलता पाया गया.
पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पालंदुर निवासी सदाशिव फक्टु सोनुले के रूप में मृतक की पहचान कर ली गई है. आखिरकार युवक फांसी क्यों झुला? इसकी असली वजह नही पता चल पाई है. मृतक के भाई राजु फक्टु सोनुले कीे शिकायत के आधार पर उक्त मामला चिचगढ़ थाने में धारा 174 के तहत दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच सहायक उपनिरिक्षक गोमासे कर रहे है.