Advertisement
गोंदिया
गोरेगांव थानांतर्गत आनेवाले ग्राम बोडुंदा निवासी फिर्यादी सेवंतआई मंगल कुंभरे उम्र (55) द्वारा अपने पुत्र को घर के धान बेचने को मना किये जाने पर आरोपी ने अपनी मां पर लकड़ी से प्रहार कर जख्मी कर दिया. चिकित्सकीय जांच के आधार पर तथा सरकार की ओर से सहायक फौजदार भोजराज नागपुरे की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने धारा 325 के तहत अपराध दर्ज किया है.
Advertisement