गोंदिया.
आम आदमी पार्टी (आप) के जिला संयोजक पुरोषत्तम मोदी के नेतृत्व में मुन्ना भारद्वाज, अमित भालेराव, एड. रामदयाल हिरकने, उमेश दमाहे, केशव मोदी ने नगर परिषद के मुखयधिकारी सुमंत मोरे से मुलाकात कर नगर में सार्वजनिक जलाशर्ती के प्रमुख स्त्रोतों को बंद किए जाने के विरुद्ध एक ज्ञापन सौंपा। यहाँ यह उल्लेखनीय है की नगर की 80 प्रतिशत जनता गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करती है। जिनके लिए जल का प्रमुख स्त्रोत नगर परिषद द्वारा लगाए गए सार्वजनिक नल ही थे। परंतु गत 3 वर्षों से नगर परिषद ने बिना कोई कारण बताए इन नलों को बंद कर दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप जनता प्रदूषित जल पिने के लिए विवश है। इसका नतीजा यह है की लोग संक्रामक रोगों से ग्रस्त हो चुके है.
मोरे ने चर्चा के दौरान यह बताया की मकान टैक्स की वसूली न होने के कारन सार्वजनिक नालों के कनेक्शन काट दिए गए है। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्याधिकारी से निवेदन किया की 15 दिनों के अंदर सार्वजनिक नालों कों शुरू करवाए जाए.
पुरूषोत्तम मोदी ने बताया की शासन द्वारा शुद्ध जलापूर्ति करना अनिवार्य है। यदि नगर परिषद द्वारा इन बंद नलों को प्रारंभ नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी ऐसी चेतावनी पार्टी की ओर से दी गई है.