Advertisement
खामगांव
आरक्षण के मुद्दे पर आपत्तिजनक लेख फेसबुक पर अपलोड करने के विरोध में बुलढाना 8 जून को बंद रहा. इस बंद के लिए पहले से कोई अपील नहीं की गई थी लेकिन फिरभी बंद को लोगों का समर्थन मिला और व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे. बंद का असर साप्ताहिक बाज़ार पर भी पड़ा. गुस्साए लोगों ने दो बसों को भी फोड़ा और सरकारी संपत्ति का नुक्सान किया.
गौरतलब है की किसीने फेसबुक पर आरक्षण के मुद्दे पर आपत्तिजनक लेख लिखकर पोस्ट किया था जिससे लोगों में आक्रोश था. लोगों ने पुलिस थाने में जाकर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. बड़ी संख्या में लोगों के थाने में जमा होने से कुछ समय के लिए तनाव का वातावरण निर्माण हो गया था.