Advertisement
खामगांव
कल की शाम शहर भर में दही-हांड़ी की शाम रही. स्थानीय घाटपुरी नाका में संपन्न दही-हांड़ी महोत्सव जिले में सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है. उत्सव का आयोजन श्री दत्तगुरु क्रीड़ा, व्यायाम व बहुद्देश्यीय मंडल द्वारा किया गया था.
शहर भर का ध्यान खींचने वाले इस उत्सव में दत्तगुरु मंडल की दही-हांड़ी शहर में सर्वोत्कृष्ट रही. इस अवसर पर विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व नेता विधायक भाऊसाहेब फुंडकर, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधि. आकाश फुंडकर, वसुंधरा बहुद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष सागर फुंडकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार आप्पा तोडकर, ओम शर्मा, राकेश राणा, राम मिश्रा और परिसर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम में इस क्षेत्र के युवा, बच्चे, महिला-पुरुष की भारी भीड़ थी.
File pic
Advertisement