Advertisement
राजस्व कर्मियों के बाद तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी हड़ताल पर
खामगांव
महसूल कर्मचारी संघटना के आहवान पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी कल से बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए हैं. इससे आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण तहसील कार्यालय में सन्नाटा फैला हुआ है. राजस्व कर्मचारी अपनी 26 मांगों के लिए पहली अगस्त से हड़ताल पर गए हैं. पेंशन में वृद्धि, पांच दिनों का काम का हफ्ता करने, नायब तहसीलदारों के ग्रेड पे में बदल जैसी मांगें इसमें शामिल हैं. तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने 5 अगस्त तक मांगें पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया था, मगर सरकार ने इस तरह कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी हड़ताल पर चले गए.