Advertisement
ग्रामसेवकों नें नोटिस को दिखाया ठेंगा
खामगांव
ग्रामसेवकों के कामबंद आंदोलन क़े काऱण एक हफ्ते से ग्रामीण इलाकों के प्रशासकीय कामकाज ठप्प पड़े हैं. जिला प्रशासन ने कडा कदम उठाते हुए 580 ग्रामसेवकों को नोटिस भेजा है लेकिन ग्रामसेवकों नें नोटिस को ठेंगा दिखाते हुए मुंबई के आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.
ज़रूरत पड़ने पर ग्रामसेवकों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई के संकेत प्रशासन ने दिए हैं. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामसेवकों ने 1 जुलाई से आंदोलन शुरू किया है. वर्तमान में छात्रों को विद्यालय प्रवेश के लिए लगने वाले दस्तावेजों, किसानों को बुआई के लिए लागने वाले दाखिले तथा सरकारी स्तर के विविध वीकास कामों की गतिविधियां भी ठप्प पड़ी हैं.
File pic
Advertisement