कोराडी
श्री क्षेत्र विठ्ठल रूखमाई मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आषाढ़ी उत्सव के अवसर पर 6 जुलाई से 12 जुलाई तक शाम को हरिपाठ का आयोजन किया गया है. इसमें लगभग 20 भजनमंडलो ने भाग लिया था. इस आयोजन का समापन 13 जुलाई को भव्य महाप्रसाद के आयोजन के साथ होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महादुला कोराडी परिसर में 20 से 25 गावों के नागरिक, श्री संत सेवा गुरुमाउली पालखी दिंडी व संतो का सम्मेलन आयोजित किया गया. नागरिको से बड़े प्रमाण में उपस्थित रहने का आवाहन कंठी क्षेत्र के आमदार चंद्रशेखर बावनकुले, उपाध्यक्ष श्री विठ्ठल रूखमाई मंदिर श्री मोरेश्वर विरखेड़े, सहसचिव विठ्ठल निमोने, कोषाध्यक्ष कवडु डोंगरे, शाहू जामदार, दौलत मांण्डवकर, हरिश्चंद्र पाखे, वसंतराव बर्डे, अशोक मोज़े, विलास फुलझेले, सुरेश, नन्दलाल पटेल, मनोहर विरखेड़े, नयन सुख जामदार, हरीश चंद्र पाखी, विजय सावरकर, रमेश ठाकरे, राजाराम परनामी, यशोधन भोस्कर, रमेश निरासे, अरुण वाघधरे, गजानन रक्षे, श्रीमती मीरा उमेठे, और प्रभा निमोने आदि ने किया है.
13 जुलाई को महाप्रसाद के दौरान गांव में माउली की डंडी निकाली जाएगी. इस कार्यक्रम में लगभग 20 भजन मंडल, तथा कलशधारी महिलाएं मुख्य रूप से भाग लेंगी. इस दौरान मुख्य रास्ते को विशाल रंगोली से सजाया जायेगा. लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है.
इस कार्यक्रम में लोगों से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील पूर्व सरपंच चंद्रशेखर विरखेड़े कोराडी उपसरपंच अमर बाघमारे, पंचयत सदस्य केशरतै बेलेकर, ग्रामपंचायत सदस्य विजय बरडे, कृष्णा भोयर, सुमित बाघमारे, देवेन्द्र सावरकर मामा, भोस्कर, मंदा पाखी, सुवर्ण फुलझर सरिता यादव, विदेश वाघमारे और ज्योति तितरमारे आदि ने किया है.