नागपुर
यूनिक सेल्स में इंडक्शन कुकर को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. यह खाना बनाने का बेहद सरल और तेज उपकरण है. वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित होने के कारण सीधे पदार्थो को गरम करता है जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है. इस कुकर में सभी प्रकार का खाना मिंटो में बन सकता है.
टाइमर सुविधा होने से खाना पकाते समय दूसरा काम भी किया जा सकता है आकर में छोटा और वजन में हल्का होने के कारन यात्रा के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है यह घरेलू गैस की अपेक्षा सस्ता, सुरक्षित और तेज है इसकी कीमत 4990 रुपये है.
विशेष ऑफर के तहत यह मात्र 1990 में दिया जा रहा है. साथ में कांच के ढक्कन वाली कड़ाही एवं नान स्टिक तवा विल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है साथ में पेपर कटिंग लेन पर एक लाख घंटे तक चलने वाला टार्च मुफ़्त दिया जायेगा. शोरूम रविवार सहित सुबह 10 से रात 9 बजे तक शुरू रहेगा. अधिक जानकारी के लिए यूनिक सेल्स, धनश्री कॉम्प्लेक्स होटल हरदेव के पास, सीताबर्डी से संपर्क किया जा सकता है.
Representational Pic