कोराडी (नागपुर)
नागपुर (ग्रामीण) अंतर्गत हिंगणा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पवन आवले ने भारतीय जनता पार्टी में गुरवार को प्रवेश किया. इस दौरान हिंगणा विधानसभा क्षेत्र के वि. विजय घोड़मारे, भाजपायुमो के जिलाध्यक्ष अजय बोढारे, महामंत्री शशिकांत सिंह ठाकुर, प्रमोद चाफले, विशाल भोसले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
बोखारा (रामनगर) के रांका के पदाधिकारी रूपेश पाटिल की भाजपायुमो के मंत्री पद पर नियुक्ति की गई है. पाटिल और आवले को भाजपायुमो के जिलाध्यक्ष अजय बोढारे ने नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान बोढारे ने कहा कि, गोधणी फेटरी सर्कल में भारतीय जनता पार्टी और भी मजबूत होगी. पार्टी के कार्य के लिए हमेश प्रयास करे व अपने कार्य से हमेशा पार्टी को निश्चित रूप से सफलता मिलती जाएंगी ऐसा प्रतिपादन बोढारे ने किया.
इस दौरान सुशील नितनवरे, शुभम फुलझेले, राजेश नितनवरे, बुद्धपाल जामगड़े, संजय शुक्ला, गुमथाला के सरपंच श्रावण, गोरले नरेंद्र काकड़े, संजय कोल्हे, सुनील भोयर, चारुलता पाटिल अनिल आवले, मिलिंद गाडेकर, प्रवीण मंडपे, विजय बागडे, विलास भालेराव, आशीष देशमुख, के.पी. राऊत, गोपाल राऊत, बाबा नागपूरकर, सुरेश सलाम, सुशांत शेवारे आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया है.