Published On : Fri, Sep 5th, 2014

हिंगणा : बोलेरो ने मारी स्कोर्पियों को टक्कर, 10 जख्मी


गड्ढे में जा गिरी स्कॉर्पियों , स्कॉर्पियों चालक की हालत गंभीर 

Hingna Accident
हिंगणा (नागपुर)

मोहगांव झिल्पी मार्ग के चौक में बोलेरो ने स्कॉर्पियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 9 महिला जख्मी हुई है तथा स्कॉर्पियों चालक गंभीर जख्मी हुआ है. यह घटना शुक्रवार शाम 5:30 बजे के करीब घटी.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अधिक जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियों क्र. एम.पी. 22. सी.ए. 0641 शिवनी से अमरावती जा रही थी इसी दौरान तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो 207 ने स्कॉर्पियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कॉर्पियों मार्ग के समीप के गड्ढे में जा गिरी. इसमें शिवनी निवासी स्कॉर्पियों चालक राजकुमार यादव (34) गंभीर जख्मी हो गया है. उसे उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है.

बाकि जख्मियों में बोलेरो सवार धनगरपुरा, हिंगणा निवासी आशा बाबाराव गोवरदीवे (35), नंदा दिगांबर झगडे (45), गंगा वसंता नन्होरे (45), वैशाली अवगणे (32), चन्द्रकला उईके (50), शीला झींगे (45), सविता उईके (26), पुष्पा ईश्वरे (30) शामिल है. जख्मियों को ग्रामीण रूग्णालय में भरती किया गया है.

आगे की जांच पुलिस निरीक्षक दीपक वानखेड़े के मार्गदर्शन में ए.एस.आय. चौरे अशोक तलमले, देवेंद्र सोनोने, गणेश आठवले, अमित रिंकी कर रहे है.

Advertisement
Advertisement