Published On : Wed, May 7th, 2014

उमरखेड़ : जंगल में मिली अर्धनग्न लाश क़ी पह्चान हुई

Advertisement


उमरखेड़

पोफाली पुलिस स्टेशन के तहत आनेवाले बोथवन अम्बाली क्षेत्र में मंगलवार को जंगल में मिली अर्धनग्न लाश क़ी पह्चान हो गई है. मृतक अम्बाली का शेषेराव रामजी मिराशे (50) है और उसके शर्ट की जेब से मिले वोटर कार्ड से उसकी पहचान हुई. वह फिलहाल अम्बाली मे ही रह रहा था. वह बाहर जा रहा हूं कहकर गया था और फिर वापस नहीं लौटा. उसके बेटे काम के सिलसिले में गांव से बाहर ही रहते हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement