उमरखेड़
पोफाली पुलिस स्टेशन के तहत आनेवाले बोथवन अम्बाली क्षेत्र में मंगलवार को जंगल में मिली अर्धनग्न लाश क़ी पह्चान हो गई है. मृतक अम्बाली का शेषेराव रामजी मिराशे (50) है और उसके शर्ट की जेब से मिले वोटर कार्ड से उसकी पहचान हुई. वह फिलहाल अम्बाली मे ही रह रहा था. वह बाहर जा रहा हूं कहकर गया था और फिर वापस नहीं लौटा. उसके बेटे काम के सिलसिले में गांव से बाहर ही रहते हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Published On :
Wed, May 7th, 2014
By Nagpur Today
उमरखेड़ : जंगल में मिली अर्धनग्न लाश क़ी पह्चान हुई
Advertisement










