Advertisement
आरमोरी
स्थानिक डॉ. आंबेडकर विद्यालय में शालेय मंत्रिमंडल की स्थापना प्राचार्य पी.के. सहारे के मार्गदर्शन में की गई. इसमें शालेय मुख्यमंत्री- सिद्धार्थ रामटेके, उपमहामंत्री- मनीष जौजालकर, पर्यटन विकास मंत्री- पराग गजभिये, शालेय क्रीड़ामंत्री – प्रणय कोलते, शिक्षण मंत्री- अक्षय धोटे, पर्यावरण मंत्री- स्नेहा दुरबुले, सांस्कृतिक मंत्री-निकिता नैेताम, स्वच्छता मंत्री- लोचना कोटांगले की लोकशाही तरीके से चुनाव किया गया. इस कार्य में डी.डी चापले सर, सी.एम दुरबुले साथ ही इंशरकर ने मदद की. सभी चुने गए छात्रों को संस्था के सचिव मामदराव मेश्राम, प्राचार्य, उपप्राचार्य व शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी.
Advertisement