वाड़ी
नागपुर-अमरावती महामार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल को टक्कर मारकर दौलतवाडी दत्तवाडी निवासी राजेन्द्र जिवाजी रेवतकर (46) की जान ले ली.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र रेवतकर मंगवार को सुबह करीब 9:30 बजे साइकिल से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पूजा कॉम्प्लेक्स के सामने अमरावती महामार्ग पर रास्ता क्रॉस करते समय तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक क्र. एम.एच.40 वाय 3533 ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें राजेन्द्र के सिर पर चोट लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी अवस्था में रेवतकर को नागपुर के मेयो रुग्णालय में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश निवासी रामसुंदर जगदेव वर्मा (51) पर मामला दर्ज कर उसे भादंवि की धारा 279, 304 (अ) के तहत गिरफ्तार किया है.
File pic