Advertisement
चामोर्शी चक जंगल की घटना
आरमोरी
मवेशियों को जंगल में चराने के लिए गए एक युवक पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुआ है. अशोक कारमेंगे (35) ज़ख़्मी का नाम है. जानकारी के मुताबिक़ जब हमले के बाद अशोक की चीख आसपास मौजूद कुछ लोगों ने सुनी. लोगों ने ज़ख़्मी अशोक को तुरंत आरमोरी उपजिला रुग्णालय में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी आरमोरी वनपरीक्षेत्र अधिकारी को दी गई.