Advertisement
२५२ बच्चो को मिला फायदा
शहर कि सामाजिक संस्था ‘ समर्पण’ ग्रुप हाल में ही परिसर के २५२ गरीब तपके के बच्चो को ठण्ड से निजाद के लिए स्वेटर का वितरण किया गया.
समर्पण ग्रुप द्वारा परिसर के ग्राम बिर्से कि दो आनगनवाड़ियों में ६२ बच्चो रीसामा में ६० बच्चो को और आमगांव के ६ आंगनवाड़ियों में बच्चो को कुल मिलाकर २५२ बच्चो को कडकडाती ठण्ड से बचाने के लिए आंगनवाड़ियों में जाकर स्वेटर का वितरण किया गया.
इस अवसर पर सम्पर्पण ग्रुप के नितेश अग्रवाल, पवन बंसल , राहुल उजवणे, सत्यनारायण गुप्ता, नरेंद्र शर्मा , रमेश भुते, संजय असाटि , देवेन्द्र रामटेके , प्रशांत पटीच, अजय फुन्डे , जीतू अरोरा , सोनू गुप्ता व आदि सदस्य ऊपस्तिथ थे।