Published On : Mon, Feb 17th, 2014

आमगाव : समर्पण ग्रुप द्वारा स्वेटर वितरित

Advertisement


२५२ बच्चो को मिला फायदा 

Pic-1

शहर कि सामाजिक संस्था ‘ समर्पण’ ग्रुप हाल में ही परिसर के २५२ गरीब तपके के बच्चो को ठण्ड से निजाद के लिए स्वेटर का वितरण किया गया.

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

समर्पण ग्रुप द्वारा परिसर के ग्राम बिर्से कि दो आनगनवाड़ियों में ६२ बच्चो रीसामा में ६० बच्चो को और आमगांव के ६ आंगनवाड़ियों में बच्चो को कुल मिलाकर २५२ बच्चो को कडकडाती ठण्ड से बचाने के लिए आंगनवाड़ियों में जाकर स्वेटर का वितरण किया गया.

इस अवसर पर सम्पर्पण ग्रुप के नितेश अग्रवाल, पवन बंसल , राहुल उजवणे, सत्यनारायण गुप्ता, नरेंद्र शर्मा , रमेश भुते, संजय असाटि , देवेन्द्र रामटेके , प्रशांत पटीच, अजय फुन्डे , जीतू अरोरा , सोनू गुप्ता व आदि सदस्य ऊपस्तिथ थे।

 

Advertisement
Advertisement