अमरावती
प्रत्येक विवाहित हिंदू स्त्री अपना सुहाग बना रहे तथा परमेश्वर उसकी रक्षा करे इसके लिए हिन्दू मान्यता के अनुसार वट वृक्ष की पूजा करके महिला वट पूर्णिमा का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाती है. इसी तरह परिवार की रक्षा के लिए वट वृक्ष की पूजा महिलाएँ करती है.
वट सावित्री के अवसर पर नवनीत राणा ने भी महिलाओं के साथ सार्वजनिक वट पूर्णिमा का त्योहार मनाने के उद्देश से रवि नगर के माहेश्वर मंदिर के वटवृक्ष के पास वट पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान उपस्थित अनेक महिलाओं को नवनीत राणा ने साडी-चोली देकर ओटी भरी. इसी तरह सभी महिलाओं को भावी जीवन की शुभेच्छा दी. साथ ही प्रत्येक वृक्ष में भगवान होने से उनकी भगवान जैसी पूजा करे ऐसा संदेश नवनीत राणा ने दिया. इस कर्यक्रम के दौरान शोभा पाटने, सुनंदा खरड, विजया हरणे तथा असंख्य महिला उपस्थित थी.