Published On : Tue, Sep 2nd, 2014

अमरावती : बलात्कार के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो

Advertisement


कांग्रेस के शिष्टमंडल की पुलिस अधीक्षक से मांग


Nivedan to Amravti police
अमरावती

अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष किशोर बोरकर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक विरेश प्रभु से मिले एक शिष्टमंडल ने ग्राम सावली की आदिवासी युवती के साथ बलात्कार और उसके पिता के साथ पिटाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है.

निंदा तक नहीं की सामाजिक संगठनों ने
याद रहे, अचलपुर तालुका के ग्राम सावली में गणेशोत्सव के दिन 29 अगस्त को खेत में रखवाली करने वाले एक चौकीदार की बेटी के साथ बलात्कार किया गया था. इतना ही नहीं, उसके पिता की खूब पिटाई भी की गई थी. आरोपियों को अब तक गिरफ्तार भी नहीं किया गया है. शिष्टमंडल ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने घटना की निंदा तक नहीं की है.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

युवती को आर्थिक सहायता देने की मांग
बोरकर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की दृष्टि से खेत मालिकों को मिलकर कोई कदम उठाना चाहिए. साथ ही पीड़ित आदिवासी युवती को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की गई है. इस अवसर पर भीमशक्ति संगठन के राज्य सलाहकार अधि. डॉ. पी. एस. खडसे, मनपा के पूर्व सभापति रामभाऊ पाटिल, साहेबराव घोगरे, प्रह्लाद रंगारी, प्रभाकर शेंडे, अधि. एम. एन. चोखांद्रे, राजेश चव्हाण, राजू कोंडे आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement