कांग्रेस के शिष्टमंडल की पुलिस अधीक्षक से मांग
अमरावती
अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष किशोर बोरकर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक विरेश प्रभु से मिले एक शिष्टमंडल ने ग्राम सावली की आदिवासी युवती के साथ बलात्कार और उसके पिता के साथ पिटाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है.
निंदा तक नहीं की सामाजिक संगठनों ने
याद रहे, अचलपुर तालुका के ग्राम सावली में गणेशोत्सव के दिन 29 अगस्त को खेत में रखवाली करने वाले एक चौकीदार की बेटी के साथ बलात्कार किया गया था. इतना ही नहीं, उसके पिता की खूब पिटाई भी की गई थी. आरोपियों को अब तक गिरफ्तार भी नहीं किया गया है. शिष्टमंडल ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने घटना की निंदा तक नहीं की है.
युवती को आर्थिक सहायता देने की मांग
बोरकर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की दृष्टि से खेत मालिकों को मिलकर कोई कदम उठाना चाहिए. साथ ही पीड़ित आदिवासी युवती को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की गई है. इस अवसर पर भीमशक्ति संगठन के राज्य सलाहकार अधि. डॉ. पी. एस. खडसे, मनपा के पूर्व सभापति रामभाऊ पाटिल, साहेबराव घोगरे, प्रह्लाद रंगारी, प्रभाकर शेंडे, अधि. एम. एन. चोखांद्रे, राजेश चव्हाण, राजू कोंडे आदि उपस्थित थे.