अंजनगांव सुर्जी (अमरावती)। पथ्रोड थाना अंतर्गत आनेवाले इसापुर ग्राम में कर्ज के पैसे ब्याज समेत न चुकाने पर जान से मारने की धमकी देने से एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम उमेश साहेबराव ठाकरे (30) है. उमेश ने अकोला जिले के आकोट निवासी सुधाकर रामकृष्ण गीते से कर्ज लिया था. इस कर्ज की रकम चुकाने में वह असमर्थ था. जिससे सुधाकर गीत्ते समेत चार लोगों ने उसे लगातार कर्ज के पैसे मांगकर कर्ज के पैसे ब्याज समेत मांककर तगादा लगाया. इस बारे में कोर्ट में भी तारिख पर पेश होने पर उसे आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. पैसों के लिये लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर उसने जहर पी लिया. परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल में भरती किया. यहां डाक्टरों ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित किया. उसके पिता साहेबराव नागोराव ठाकरे (इसापुर) ने पथ्रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उनका आरोप है कि सुधाकर गिते समेत 3 लोगों ने उसके बेटे को परेशान करने के कारण उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.









