नागपुर: कालिदास महोत्सव में प्रसिद्ध संतूर वादक राहुल शर्मा और विख्यात शास्त्रीय संगीत गायक कलापिनी कोमकली ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित कालिदास महोत्सव के अंतर्गत वसंतराव देशपांडे सभागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमो आयोजन किया गया है। सोमवार को हुए आयोजन में राहुल शर्मा के संतूरवादन और कलापिनी की संगीत साधना की प्रस्तुति ने संतूर -सुर -संगीत का अनोखा मेल देखने को मिला। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य के साथ बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित हुए। देखिये इसी कार्यक्रम की खास झलक।
Published On :
Tue, Nov 22nd, 2016
By Nagpur Today
देखे वीडियो – राहुल शर्मा और कलापिनी कोमकली की सुर से संगीत की साधना
Advertisement