भद्रावती (चंद्रपुर)। यहां के नए सुमठाणा चौक में एक युवक ने अपने ही सहकर्मी का खून करने की घटना गुरुवार 13 नवंबर को दोपहर 3.30 को घटी. विजय इंगले (35) ऐसा मृतक का नाम है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक और आरोपी मंगेश कुंभारे(36) दोनों एसटी महामंडल वरोरा में वाहन चालक पद पर कार्यरत थे. सुमठाणा निवासी मृतक विजय दोपहर 3.30 बजे अपनी ड्यूटी खत्म करके बस से सुमठाणा चौक में उतरा. वहां मंगेश कुंभारे जो पहले से ही उसकी राह देख रहा था. इस दौरान आरोपी मंगेश ने अचानक विजय पर चाकू से छाती और पेट पर वार किया. जिससे मृतक विजय गंभीर जख्मी हुआ. उसे अस्पताल में दाखिल किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या हुई है ऐसा पुलिस ने बताया है. भद्रावती पुलिस ने आरोपी मंगेश कुंभारे के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की जाँच में जुट गई है.
Representational Pic
murder-2