Published On : Sat, Mar 14th, 2015

बालापुर : जलशुद्धि केंद्र की टंकी पर घुम रहा युवक डूबा

Advertisement

Drown
बालापुर (अकोला)। स्थानीय मन नदी के जलापूर्ति विभाग के जलशुद्धिकरण केंद्र की टैंक में इसी केंद्र में कार्यरत कर्मचारी के बेटे की डूबने से मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह घटा है. बालापुर शहर के मन नदी में ऐतिहासिक छत्री समीप जलापूर्ति विभाग का जलशुद्धिकरण केंद्र है. इस केंद्र पर अविनाश ठाकरे कार्यरत है. परिसर के शासकीय निवास में वे परिवार के साथ रहते है. सुबह अविनाश ठाकरे का 22  वर्षीय पुत्र संदीप जलशुद्धिकरण केंद्र पर घूम रहा था. इसी बीच नियंत्रण छूटने से वह समीप के टैंक में गिर पडा. टैंक में डूबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. उक्त टैंक लगभग 30 फीट गहरा है.

घटना की जानकारी परिसर में पैâलते ही खलबली मच गई. बालापुर पुलिस सहित नप उपाध्यक्ष किशोर गुजराती, पार्षद जहीर हुसैन, गजानन धनोकार सहित बालापुर के नागरिक भी घटनास्थल पर पहुंचे.  बालापुर के नागरिक भी घटनास्थल पर पहुंचे. बालापुर के गंगाराम श्रीनाथ, संतोष म्हात्रे, छोटू मेसरे ने संदीप का मृतदेह टैंक से बाहर निकाला . बालापुर पुलिस ने पंचनाम कर शव विच्छेदन के लिए भेजा. बालापुर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यू का मामला दर्ज किया है.