आदसा बोरगांव की घटना
सावनेर (नागपुर)। यहां से 4 किमी दुरी पर आदासा बोरगांव के एक युवा किसान ने कीटनाशक दवाई पिकर आत्महत्या करने की घटना शुक्रवार 5 दिसंबर को घटी. यह घटना सुबह 11 बजे के करीब उजागर हुई. किशोर धनराज वानखेड़े (26) ऐसा मृतक का नाम है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदासा बोरगांव तहसील सावनेर निवासी मृतक किशोर ने 5 डिसेंबर की सुबह 11 बजे के करीब घर में कोई न होने का फायदा उठाकर विष प्राशन करने की जानकारी मृतक के चचेरे भाई मोरेश्वर वानखेड़े को मिलते ही. उसने तुरंत उसे ग्रामीण रुग्णालय सावनेर में भर्ती किया. जहां उपचार के दौरान किशोर वानखेड़े की मृत्यु हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फरयादी मोरेश्वर महादेव वानखेड़े के बयान के आधार पर मर्ग क्र 69/14 कलम 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुनि शैलेश सपकाल के मार्गदर्शन में अशोक जाधव कर रहे है. मृत्यू कारण अभीतक पता नहीं चला है. मृतक खेती करता था. खेत में फसल ना होने मृतक कर्ज में डूबा हुआ था. इस वजह से वह हमेशा चिंतित रहता था. इस कारण से उसने आत्महत्या की होंगी ऐसी परिसर में चर्चा है.
