पुसद (यवतमाल)। तहसील के वणी बी. परिसर में एक वृद्ध शख़्स ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक कर उसकी हत्या कर दी. यह घटना 15 जुलाई की शाम 7 बजे के करीब घटी. इस घटना से परिसर में हड़कम्प मचा है. इंदिराबाई मस्के मृत महिला है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसद तालुका के वेणी बु.परिसर के निवासी बाबाराव मस्के (75) ने अपने पत्नी के चरित्र पर शक कर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बाबाराव ने धारदार अवजार से पत्नी पर सपासप वार कर उसे मौत के घाट उतारा दिया. आरोपी के बेटे गणेश मस्के ने आरोपी पिता के खिलाप ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जाँच शुरू कर दी है.

Representational Pic
Advertisement








