Advertisement
उमरखेड़ (यवतमाल)। शहर के स्थानीय उर्दू मौलाना आझाद स्कूल में पवित्र रमजान के उपलक्ष पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इस इफ्तार पार्टी में प्रमुख रूप से सांसद राजीव सातव तथा यवतमाल जिला पुलिस अधिक्षक अखिलेश कुमार सिंंह, पूर्व विधायक विजय खडसे , बाल देशमुख, रमेश चव्हाण, राम देवस्कर, सतीश कोल्हे, थानेदार शिवाजी बचाटे, पी.आय.बोंडे आदि अन्य नागरिक मौजूद थे.
उमरखेड शहर में सभी धर्मों में एकता और भाई चारा पैदा करने का उदेश्य इस इफ्तार पार्टी का था. शाम 7.00 बजे इफ्तार का समय होते ही सभी मुस्लिम तथा हिंदू भाईयों ने रोजा छोडा. इस इफ्तार पार्टी के आयोजन में बाबू भाई हिनावाले, ग़ालिब भाई, अजहर भाई और सभी मुस्लिम युवक मौजूद थे. इस इफ्तार पार्टी में शामिल हिंदू भाईयों का आभार बाबू भाई हिनावाले ने व्यक्त किया.