Published On : Mon, Nov 30th, 2020

विश्व सिंधी सेवा संगम अमरावती महिला टीम और युवा टीम की नियुक्ति की गयी– मोटवानी

Advertisement

नागपुर, विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने सोमवार को अमरावती की महिला और युवा टीम की नियुक्ति की घोषणा की।।मोटवानी ने बताया कि अमरावती से डॉ कोमल उत्तरधी को विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र सचिव की उन्होंने जवाबदारी दी थी।

डॉ कोमल ने महिलाओं की टीम से मीटिंग लेकर अमरावती महिला टीम तैयार की जिसे प्रदेश अध्यक्ष के नाते मान्यता देते हुए नियुक्त किया गया।।डॉ कोमल उत्तरधी इन टीम की पालक होंगी।।।महिला टीम की अध्यक्ष डॉ सुनीता कामदार और सचिव डॉ रिया अरोरा होंगी।।मोटवानी ने बताया कि युवा टीम की अध्यक्ष कुमारी ऐश्वर्या नाथानी होंगी।।अमरावती शहर की महिला टीम की उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती रजनी केवलरमानी, और श्रीमती चंदा घुंडीयाल कोषाध्यक्ष डॉ संगीता जग्यासी होंगी।सचिव पद पर श्रीमती गायत्री तरडेजा, और श्रीमती नीलम अरोरा की नियुक्ति की गयी है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

डॉ कोमल उत्तरधी ने सभी का अभिनन्दन कर कहा कि अब अमरावती में विश्व सिंधी सेवा संगम की गतिविधियां बेहतर ढंग से शुरू की जाएगी।।।मोटवानी ने बताया कि अमरावती शहर के प्रतिदिन समाचार पत्र के संपादक श्री नानकजी आहूजा राष्ट्रीय सलाहकार है अमरावती खबर के संपादक श्री हरीश भाई उधवानी महाराष्ट्र टीम के उपाध्यक्ष और मीडिया पार्टनर श्री मनीष बजाज अमरावती जिल्हे के अध्यक्ष, और विदर्भ युवा अध्यक्ष मोहित भोजवानी और पुरुषों के टीम के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी, कार्यरत है।

Advertisement
Advertisement