Published On : Wed, Aug 14th, 2019

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर वरिष्ठ फोटोग्राफर दत्ता हिवसे और बाबूराव चिंगलवार को दिया जाएगा पुरस्कार

नागपुर- वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर नागपुर प्रेस फोटोग्राफर्स एसोसिएशन पिछले 4 वर्षो से दो वरिष्ठ फोटोग्राफरों को स्व.उदयराव वैतागे पुरस्कार देकर उनका सत्कार कर रहा है. इस वर्ष नागपुर के वरिष्ठ फोटोग्राफर दत्ता हिवसे और बाबूराव चिंगलवार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.

यह कार्यक्रम अमरावती मार्ग स्थित साईश्रद्धा लॉन में 19 अगस्त को दोपहर 4 बजे होगा. इस कार्यकम में अध्यक्ष के रूप में नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त भूषणकुमार उपाध्याय और प्रमुख अतिथि के तौर पर संदीप जोशी (राजयमंत्री दर्जा ) लघु व् माध्यम उद्योग विकास महामण्डल के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

Gold Rate
18 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,26,500/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यह जानकारी मंगलवार को तिलक पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद् में संयोजक राजेश टिकले और संदीप गुरघाटे ने दी. इन्होने बताया की एनआईटी के विश्वस्त भूषण शिंगने, जिला सुचना अधिकारी केशव करंदीकर, वनराई के उपाध्यक्ष अजय पाटिल के साथ ही नागपुर प्रेस फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की स्थापना से हमेशा ही सहयोग करनेवाले देवेन दस्तूरे और चेतना टांक भी मौजूद रहेगी.

Advertisement
Advertisement