Published On : Mon, Mar 16th, 2015

अमरावती : हत्या के निषेधार्थ कोर्ट में कामबंद


ठप रहा कामकाज

16-wakil
अमरावती। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में आरीफ अहमद नबी की सरेआम गोलीबारी कर निर्मम हत्या कर दी गई. इसके निषेधार्थ भारतीय विधिज्ञ परिषद के निर्देश पर 16 मार्च को राज्य में सभी बार एसोसिएशन ने कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया है. इस क्रम में अमरावती जिले में भी वकीलों ने कामकाज बंद कर घटना का निषेध जताया. शहर व जिले से 1600 वकीलों ने आंदोलन में सक्रिय रुप से सहभाग लिया. हालांकि सभी अदालतें शुरु थी, वहीं पक्षकार भी उपस्थित थे, लेकिन वकीलों के कोर्ट में हाजिर ना रहने से कामकाज ठप रहा.

आमसभा में निषेध जताया
सोमवार की दोपहर वकील संघ हाल में वकील संघ के अध्यक्ष प्रकाश देशमुख अगुवाई में आरीफ नबी की हत्या का सभी वकीलों ने एकजुटता से निषेध जताया. वहीं एक प्रस्ताव पारित कर कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया. इस समय वकील संघ के उपाध्यक्ष एड शब्बीर हुसैन, सचिव मधुसुदन माहोरे, शोएब खान, एड बिजवे, वासुदेव नवलानी, एड खडसे, अनंत विघे, ब्राम्हणे, कंलत्री, श्रध्दा पाटेकर, लक्ष्मी पांगरकर, शहनाज नय्यर, सुनील गजभिजे, अमित गावंडे, अकुंश वानखडे, राहुल डाखोरे, अजय तंतरपाडे, अचल कोल्हे, दीपक अकोडे, शे.खालीक, सिद्दीक खान, परवेज मिर्जा, अथर शमीम, जावेद आलम, अरशद खान, जुबेर अहमद कौस्तुभ लवाटे,अमित गावंडे, अंकुश वानखडे,राहुल डाखोरे, व अजय टानटपरे,आचल कोल्हे, दीपक आकोडे,सिध्दीकी खान समेत अन्य उपस्थित थे.

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement