Published On : Wed, Mar 14th, 2018

दूषित जलापूर्ति की शिकायत लेकर नगर सेवक पुणेकर के पास पहुंचा गुस्साए महिलाओं का मोर्चा

Advertisement

नागपुर: शहर का तापमान बढ़ते ही प्यास बुझाने का प्रबंध सबसे अहम हो जाता है। लेकिन जब नल से दूषित पानी आ रहा हो तो माथे का पारा भी चढ़ना लाजिमी है। पांचपावली इलाके के स्वामी नगर नंदगिरी रोड लाडपुरा की तकरीबन 40 महिलाएं दूषित जलापूर्ति की समस्या को लेकर प्रभाग क्रमांक 20 के नगर सेवक रमेश पुणेकर से मिलीं। महिलाओं को गुस्से में देख, खरी खोटी सुनने के बाद नगर सेवक रमेश पुणेकर ने तुरंत ओसीडब्लू के मुख्य अधिकारी रजत राय से संपर्क कर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा। दो दिनों में स्थिति न सुधरने पर पब्लिक के गुस्से का सामना करने की भी चेतावनी दी।

इससे पहले पुणेकर ने संबंधित क्षेत्र का दौरा कर पेय जलापूर्ति की गुणवत्ता का जायजा भी लिया। इस दौरान क्षेत्र के नागरिक गणेश डेकाटे, सतीश धापोडकर, सुखदेव कुंभारे, तुकाराम निमजे, नीलेश पुरकुड़े, हिरामन पाथराबे, नंदू पाथराबे, श्यामराव श्रीपाद, भरत निमजे, राजू यादव, चंद्रभान गुमगावकर, जयकिशन बाड़ेवाले, कालू भारती गायधने, नलू पाथराबे, अनुसया निमजे, प्रवीण धार्मिक व नागरिक उपस्थित थे।

Gold Rate
Thursday 20 March 2025
Gold 24 KT 89,200 /-
Gold 22 KT 83,000 /-
Silver / Kg 100,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement
Advertisement