Published On : Mon, Feb 16th, 2015

मोहपा : पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने की न.प. में शिकायत

Advertisement

Mohpa
मोहपा (नागपुर)। मोहपा शहर में गत दिनों से कुछ क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है. बिजली भारमियम से पानी आपूर्ति ठीक से नही हो रही है. नल को पांच से दस मिनिट ही पानी रहता है और चला जाता है. ठेकेदार को पुछने पर नल पचास मिनिट छोड़ा कहते है. फिर चालीस मिनट पानी कहा चला गया ? पांच से दस मिनिट में कितना पानी भर पायेंगे. इसलिए त्रस्त महिलाओं ने नगर पालिका प्रशासन की ओर शिकायत की.

नगरपालिका के नगराध्यक्ष समसुद्दीन शेख और उपाध्यक्ष माधव चर्जन ने महिलाओं की समस्या जानकर नगरपालिका कर्मचारियों और पानी छोड़ने वाले ठेकेदार को बुलाया. समस्या के बारे में पूछकर उनकों डांटा गया. मोहपा शहर का पानी आपूर्ति विभाग नगरपालिका के उपाध्यक्ष माधव चर्जन के पास है. दो दिन में पानी की समस्या नहीं सुलझी तो फिर से नगरपालिका में शिकायत करे ऐसा चर्जन ने महिलाओं से कहां. इससे मोहपा नगर पालिका प्रशासन सतर्क होने का दिखाई देता है. लेकिन आगामी गर्मी में पानी की समस्या पैदा होगी ऐसी चर्चा जनता कर रही है. नगराध्यक्ष समसुद्दीन शेख और उपाध्यक्ष माधव चर्जन ने पानी के लिए महिलाओं को दिलासा दिया. लेकिन शहर में पानी समस्या निर्माण ना हो इसकी ओर ध्यान देना जरुरी है. प्रशासन शहर के पानी आपूर्ति की ओर ध्यान दे ऐसी आशा जनता कर रही है.