गड़चिरोली। आरमोरी-वडसा मार्ग पर स्थित कासवी फाटे के समीप जंगल परिसर में एक महिला के अंग के टुकडे कल आरमोरी पुलिस को मिले.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल में जा रहे नागरिकों को लड़की के दो हाथ और एक पैर दिखाई दिया. उसके बाद नागरिकों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही आरमोरी के थानेदार महेंद्र मोरे के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा. इस दौरान संपूर्ण जंगल क्षेत्र छान मारा गया. जहां और अंग दिखाई दिए. 25-30 वर्ष की महिला या लडकी के अंग हो सकते है ऐसा अंदाज पुलिस व्यक्त कर रही है. आगे की जांच आरमोरी के पुलिस निरीक्षक महेंद्र मोरे के मार्गदर्शन में शुरू है.

Representational pic