Published On : Mon, Aug 2nd, 2021

महिलाओं को शिक्षा स्वतंत्रता के साथ आर्थिक स्वतंत्रता आवश्यक – म्हैसेकर

Advertisement

नागपुर-समाज मे महिलाओ को अगर स्वयं का अलग स्थान निर्माण करना हो तो उन्हें शिक्षा स्वतंत्रता के साथ आर्थिक स्वतंत्रता मिलनी चाहिए यह विचार महाराष्ट्र राज्य मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. दीपक म्हैसेकर ने बेटियां शक्ती फाउंडेशन के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी निर्धन छात्राओं को निशुल्क शिक्षा सामग्री वितरण उपक्रम के शुभारंभ पर व्यक्त किए.

बेटियां शक्ती फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष नागपुर ग्रामीण एवं मनपा क्षेत्र की करीब एक हजार निर्धन छात्राओं को शिक्षा सामग्री का निशुल्क वितरण करने का उपक्रम चलाया जा रहा है.इस उपक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में डॉ. दीपक म्हैसेकर ऑनलाइन पद्धति से उपस्थित थे.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहर के प्रख्यात समाजसेवी हेमंत लोढा ने प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहकर संबोधित किया कि, समाज की महिलाएं उस समय तक आत्मनिर्भर नही बन जाती,जब तक वो शिक्षित नही होती.कार्यक्रम में मनपा शिक्षा विभाग के संजय दिघोरे, भरोसा सेल की पुलिस निरीक्षक सीमा सुर्वे, प्रधानाध्यापिका विजया मोहिते, मनोज कोठारी एवं फाउंडेशन के मुख्य मार्गदर्शक अरविंद पाठक, संजय सावनसुखा, महिला विंग संरक्षक शिवानी शाहू प्रमुखता से उपस्थित थे.

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभांगी नांदेकर, अर्पित अग्रवाल, सच्चित पटेल, अली सैफी, अक्षय नाईक, निखिल चोकटकर, प्रियल जैन, नितिन अग्रवाल, निखिल रंगारी,कोमल मिगलानी,अरुंधुती दास, नितिन पटेल, जिनेंद्र संचेती, मेघराज शाहू, सुदेश पवार, राशी गुप्ता, मीना ताकोटे, रेखा खरे, गौरी सोनी आदि ने परिश्रम किया.