Published On : Fri, Mar 13th, 2020

महिला दिवस पर पीआरएस आई ने ” कैंसर जागरूकता कार्यक्रम ” आयोजित किया

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएस आई) नागपुर चैप्टर द्वारा आयोजित आयोजित कार्यक्रम में ‘कैंसर जागरूकता ‘ पर चर्चा की गयी। जनसंपर्क गीत के साथ समारोह प्रारंभ हुआ।चैप्टर चेयरमैन श्री एस पी सिंह ने स्वागत एवं प्रास्ताविक भाषण में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” की बधाई और होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि वक्ता विषय के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ कृष्णा काम्बले की प्रस्तुति से बड़ी संख्या में उपस्थित आम लोग भी लाभान्वित हुए।

अध्यक्षता श्री हेमराज बागुल, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, नागपुर- अमरावती विभाग, महाराष्ट्र सरकार ने की।
विशिष्ट अतिथि डॉ सुचित्रा एवं अजय मेहता थे।

कैंसर को बहादुरीपूर्वक मात देने वाली मशहूर शायरा श्रीमती शबनम ख़ान ने अपनी संघर्ष-यात्रा और कविता से पूरे माहौल को जीवंत कर दिया।

महिला दिवस के उपलक्ष्य में HCG NCHRI हॉस्पीटल , नागपुर में संपन्न “कैंसर जागरूकता कार्यक्रम” में अस्पताल की ओर से WOMEN’S PRIVILEGE COUPON जारी किया गया, जिसमें 14 मार्च 2020 तक महिलाओं को निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

समारोह में लाभार्थियों के अलावा पीआरएस आई के पैट्रन प्रो.के जी मिसर (भूतपूर्व प्रमुख, जनसंवाद विभाग नागपुर विश्वविद्यालय)’श्री एम एम देशमुख उपाध्यक्ष,श्री यशवंत मोहिते (PRO MAHAGENCO/ OSD to Energy Minister) श्री प्रसन्न श्रीवास्तव,श्री राम जेट्टी तथा अन्य पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।

आजीवन सदस्य श्रीमती शोभा धनवटे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।