जैन मंदिर के पास घटना
अमरावती। भाजी बाजार में जैन मंदिर के पास रविवार की शाम दो लोगों ने झांसा देकर रेखा रमेश पुनसे (45, हनुमान नगर) के गहने उड़ा लिये. रविवार की शाम रेखा काम से घर लौट रही थी, तभी जैन मंदिर के पास दो लोगों ने उसे आवाज देकर रुकाया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को लडक़ा हुआ है, जो सामने पैसे बाट रहा है, तुम्हे पैसे चाहिये, तो गहने उतारकर थैली में रख लो, इस झांसे में आकर उसने गहने उतार लिये. जिसे कागज में बाधने का झांसा देकर नजर बचाकर गहने चुरा लिये. थोड़ी दूर जाते ही उसे कोई व्यक्ति नजर नहीं आया. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होते ही उसने खोलापुरी गेट थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.

Representational Pic
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement