नागपुर: भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर जो कि मालेगांव बम कांड की आरोपी है. उन्होंने महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व प्रमुख शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ अभद्र शब्दों का उपयोग किया था. जिससे देश की जनता को दुःख हुआ था. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान की सभी विपक्षी राजनैतिक पार्टियों ने निंदा की है. इस विषय को लेकर युवक कॉंग्रेस, सेवा दल महिला कॉंग्रेस एनएसयूआई व सभी कॉंग्रेस के पदाधिकारीयों ने मिल कर तहसीलदार को निवेदन दिया. प्रमुखता से इस दौरान मौजूद इरशाद शेख, फैसल नागानी, राजकुमार गेडाम, मनोज यादव, सुरईया बानो, अब्दुल अंसारी, नितेश यादव, विशाल भाई, सलामत अली, विजय कोण्डुलवार मंजू मेश्राम, नरगिस कुरेशी, इशरत बानो, राजेश भाई, शोमेश जेटली, हारून भाई, परवीन बानो, संदीप जैन, सुशांत यादव, सोनू सहारे, अभय गेडाम और सभी कॉंग्रेस के पदाधिकारीयों ने कार्रवाई की मांग की.
Published On :
Tue, Apr 23rd, 2019
By Nagpur Today
प्रज्ञा ठाकुर के विवादस्पद बयान की कांग्रेस ने की निंदा, सौंपा तहसीलदार को निवेदन
Advertisement