Published On : Wed, Nov 5th, 2014

अहेरी : राज्यपाल करेंगे अहेरी-आलापल्ली का दौरा

Advertisement


जिला निर्मिति पर चर्चा करेंगे

Maharashtra Governor C Vidyasagar Rao
अहेरी (गडचिरोली)।
भारत विश्व में स्वच्छता निर्मुलन के अभाव की वजह से बदनाम होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया. इस अभियान से परिसर, आरोग्य स्वस्थ रखने के लिए मदत मिलेगी. जिसके लिए राज्य के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव गडचिरोली जिले के अहेरी-आलापल्ली के ग्रामपंचायत का 6 और 7 नवंबर को दौरा करेंगे.

राज्य में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात राज्यपाल ने मंत्रालय और राजभवन के परिसर की स्वतः स्वच्छता कर की थी. तब से हर जिले, तालुका में इस अभियान की शुरुवात हुई थी. इसे देखने के लिए राज्यपाल 6 और 7 नवंबर को अहेरी-आलापल्ली के ग्रामपंचायत को दौरा करेंगे ऐसी जानकारी एस.डी.ओ.ने कल की सभा में दी ऐसी जानकारी अहेरी ग्राम विकास अधिकारी उंदिरवाड़े ने दी है.

इस संदर्भ में आज एस.डी.ओ. कार्यालय में व्यापारी वर्ग, बांधकाम अधिकारी, तथा अन्य अधिकारियों ने सभा का आयोजन किया था. सबसे ज्यादा उत्सुकता ‘अहेरी जिला निर्मिति’ पर चर्चा राज्यपाल करेंगे ऐसी जानकारी है.