Published On : Wed, Jan 24th, 2018

रैली में असदुद्दीन ओवैसी पर जूते से हमला, क्यों पुलिस छिपा रही हमलावर की पहचान

Asaduddin Owaisiदक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली को संबोधित करने के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर एक शख्स द्वारा जूता फेंकने का मामला सामने आया है। हालांकि ओवैसी इस हमले में बच गए हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन उसकी पहचान छिपाई जा रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने दस बजे ओवैसी तीन तलाक के मुद्दे के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी आरोपी ने उनपर जूता फेंक दिया।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीटीआई भाषा से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हूं। ये सभी निराश लोग हैं जो कि यह नहीं देख सकते हैं कि तीन तलाक पर सरकार का फैसला जनता, खासतौर पर मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग (जूता फेंकने वाले के संदर्भ में) उनमें से हैं जो महात्मा गांधी, गोविंद पानसरे और नरेंद्र डाभोलकर के हत्यारों की विचारधारा का अनुसरण करते हैं।”

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement