Published On : Wed, Apr 3rd, 2019

व्हाइट हाउस बिल्डिंग में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा

नागपुर: लकड़गंज पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर जूनी मंगलवारी के मासुरकर चौक के पास स्थित व्हाइट हाउस बिल्डिंग में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर 2 युवतियों को मुक्त कराया.

सेक्स रैकेट चलाने वाली महिलाएं युवतियों को पैसे व नौकरी का लालच देकर उनसे देह व्यापार कराती थीं. ग्राहकों को फोटो दिखाकर अपने घर में ही यह धंधा कराती थीं.

Advertisement

गुप्त जानकारी के आधार पर मंगलवार की रात को पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे, सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक उमेश बेसरकर, अनुपमा जगताप, प्रीति कुलमेथे, स्मिता सोनवने, सुभाष खेडकर आदि ने छापा मारकर युवतियों को छुड़ाया. दोनों युवतियों के राजस्थान से यहां आने की जानकारी मिली.

Advertisement
Advertisement
Advertisement