Published On : Sun, Mar 1st, 2015

रामटेक : अकाली बारिश से गेंहू व चने का नुकसान

Advertisement


सुबह 8 बजे तक 8 मिलिमिटर बारिश दर्ज

रामटेक (नागपुर)। शनिवार के रातभर हलकी व रविवार के शाम पाच बजे तक  बारिश  की बुंदाबांदी होती रही. रविवार के शाम 5 बजे से बारिश की साधारण सुरुआत हुइ है. रब्बी फसल करीब 18 हजार हेक्टर से जादा है. नवरगांव के किसान प्रकाश चैक  व हिवरा के किसान कमलाकर हिंगे ने कहा कि  बारिश  से  गेहू, चना, तुल, लाखोली व मोहरी फसल का नुकसान होगा. गेहु की आधी फसल 15 दिनो मे काटने के लिए तैयार हो जाएंगी. गेहु के ओंबी मे पाणी भरने से उसका तेज कम हो जाएगा. यदी ऐसी ही लगातार बारिश रही तो गेहु मे अंकुर आ जाएंगे. इससे किसानों के गेहु को बाजार मे भाव नही मिलेगा. अकाली बारिश से विट भटे का भारी नुकसान – विट भट्टा असोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चैकसे ने कहा कि अकाली बारिश आने से विट भट्टा मालिक का भारी नुकसान हुआ है. रामटेक तहसिल मे रामटेक के उपरी भाग में सबसे जादा विट भट्टे है.

धान का भी नुकसान – धान को भाव नही होने से अभी भी कुछ किसानो ने धान की गंजी लगाकर खेत मे रखे है. गंजी मे पाणी घुसने से धान अंकुरित होंगे. दुसरी ओर धान रखने के लिए बडे पैमाने पर गोडाउन नही होने व भाव नही होने से  किसानो ने धान बोरे खुले मे रखे है. इसीतरह राईस मिल व कृषी उपज मंडी मे भी धान खुले पर है. ताडपत्री ढकने के बाद भी कुछ धान खराब होगे. तहसिलदार प्रसाद मते को नुकसान के बारे मे पुछे जाने पर उन्होंने कहा  कि 8 मिलीमिटर बारिश  सुबह तक दर्ज हुई है. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

Farm Crop