एलबीटी की कार्रवाई
अमरावती। महानगरपालिका के एलबीटी विभाग ने शुक्रवार को राजापेठ के गुलशन प्लाजा में वेलकम कार डेकोरेटर सील कर दिया. इस प्रतिष्ठान व्दारा एलबीटी नियमित नहीं भरे जानेके बाद नोटिस देकर भी डी रजीस्टर में बिलों का लेखा-जोखा नहीं रखा. जिससे मनीष सावरकर की यह दूकान सील की गई. निगमायुक्त अरुण डोंगरे के मार्गदर्शन में उपायुक्त विनायक औगड़, मदन तांबेकर, योगेश पीठे, अधीक्षक सुनील पकड़े, श्रीराम आगाशे, दुर्गादास मिसाल, रुपेश गोलाइत, रितेश देसाई, सुभाष विधाते ने यह कार्रवाई की.
			








			
			