Published On : Wed, Apr 22nd, 2015

मौदा : साप्ताहिक बाजार के विकास कार्य का भूमिपूजन संपन्न

Bhumipoojan
मौदा (नागपुर)। तालुका के धानला में भरने वाले साप्ताहिक बाजार की समस्या ध्यान में रखते हुए शासन के महाराष्ट्र स्पर्धाक्षम कृषि विकास अंतर्गत धानला में शासन की ओर से 25 लाख रूपये की निधी मंजूर हुई है.

उसका भूमिपूजन नागपुर जिला परिषद अध्यक्षा निशाताई सावरकर के हांथों हाल ही में संपन्न हुआ है. इस दौरान प्रमुख अतिथि पूर्व कृषि सभापति टेकचंद सावरकर, पंचायत समिति सदस्य मनोहर आकरे, संजय गांधी निराधार समिति के तालुका अध्यक्ष चांगोजी तिजने, धानला गांव के सरपंच अशोक पत्रे, धानला उपसरपंच मंदा अपरकर, सचिव दर्शना गायकवाड, साप्ताहिक बाजार व्यवस्थापन समिति सदस्य अजय हारोडे तथा ग्रामस्थ अधिक संख्या में उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above