Published On : Tue, Feb 21st, 2017

जो हमें वोट नहीं देगा उसका भी काम करेंगे : नितिन गड़करी

Advertisement


नागपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय भूतल परिवहन तथा बंदरगाह मंत्री नितिन गड़करी ने अपने गृहनगर नागपुर में महानगर पालिका के लिए मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस मनपा चुनाव में जो भाजपा के लिए मतदान नहीं करेगा, उसके भी सभी काम बिना किसी पूर्वाग्रह के किए जाएंगे. उन्होंने नागपुर मनपा में इस बार सौ से ज्यादा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के जीतने का दावा करते हुए कहा कि गत दस वर्ष में नागपुर महानगर पालिका ने विकास के इतने काम किए हैं, जितने पिछले पचास साल में नहीं हुए.

श्री गड़करी ने कहा कि पिछले मनपा चुनाव में 52 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन उनका अनुमान हैं कि इस बार 70 फीसदी मतदान होगा. उन्होंने यह बताते हुए कि इस बार नागपुर में एक लाख तीस हजार नए मतदाता पहली बार ही अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं, इन नव-मतदाताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. नितिन गड़करी ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को मतदान का अधिकार है और यह अधिकार भी है कि वह जिसे चाहे वोट दे.