Published On : Tue, Jun 5th, 2018

वेकोलि कर्मियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

Advertisement

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज (मंगलवार 05 जून को) विश्व पर्यावरण दिवस पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने कर्मियों को पर्यावरण संवर्द्धन-संरक्षण की शपथ दिलाई। इस वर्ष की थीम है – “करेंगे संग, प्लास्टिक प्रदूषण से जंग” (बीट प्लास्टिक पॉल्युशन)।

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. चौधरी, निदेशक (योजना व परियोजना) श्री टी. एन. झा तथा सीवीओ श्री. अशोक पी लभाने एवं विभागाध्यक्ष प्रमुखता से उपस्थित थे। अवसर विशेष के लिए प्राप्त कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष के संदेश का वाचन महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री कौशिक चक्रवर्ती ने किया।

Gold Rate
Tuesday18 March 2025
Gold 24 KT 88,700 /-
Gold 22 KT 82,500 /-
Silver / Kg 100,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

समारोह में कम्पनी मुख्यालय से उमरेड क्षेत्र तक दो दिवसीय साइकिल यात्रा करने वाले श्री जयंत मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), श्री टी. एच. मोहन राव प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण), श्री एम. भूपति एवं श्री अशोक भुजाडे (दोनों कार्यालय अधीक्षक) तथा श्री प्रसन्ना बारर्लिंगे को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री एस. पी. सिंह ने किया। समारोह में सभी कर्मियों को जैविक खाद और कपड़े की थैली प्रदान की गई। इसके पूर्व कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण के बैज लगाये गये।

Advertisement
Advertisement