नागपुर : नागपुर स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में सोमवार को इ सी एल यानी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के राजमहल खदान में हुई दुर्घटना में मृत कोयला कामगारों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
वेकोलि के कार्मिक निदेशक डॉ. संजय कुमार, वित्त निदेशक एमएम चौधरी, तकनीकी निदेशक टीएन झा, सी.वी.ओ. एपी लभाने, कोल इंडिया लिमिटेड की सेफ्टी बोर्ड के सदस्य सीजे जोसेफ तथा वेकोलि की समस्त टीम ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।