Published On : Tue, Nov 14th, 2017

वेकोलि में “मुक्तिबोध” जयंती मनाई एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

Advertisement


नागपुर: वेकोलि मुख्यायल में 13 नवंबर को हिंदी साहित्य में प्रगतिशील कविता और नयी कविता के बीच के सेतु माने जाने वाले कवि, आलोचक, निबंधकार, कहानीकार तथा उपन्यासकार, गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’ की जयंती मनाई गई। ज्ञातव्य हो कि, 2017 मुक्तिबोध जन्मशती वर्ष है।

इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) टी. एन. झा, महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं राजभाषा प्रमुख इकबाल सिंह एवं उपस्थित विभागाध्यक्षों ने ‘मुक्तिबोध’ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया। डॉ. मनोज कुमार, सहायक प्रबंधक (राजभाषा/जनसंपर्क) ने ‘मुक्तिबोध’ के जीवन परिचय एवं साहित्य पर प्रकाश डाला।


तत्पश्चात राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता में वेकोलि की 199 वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में वेकोलि मुख्यालय और क्षेत्रों में राजभाषा हिन्दी के कामकाज की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, क्षेत्रों के प्रतिनिधि एवं अन्य सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।