Published On : Thu, Jan 15th, 2015

धारणी : पेट्रोल में पानी से तनाव

Advertisement


तहसीलदार ने किया पंचनामा

water mix petrol
धारणी (अमरावती)
। यहां भारत पेट्रोलियम के पंप पर सैकड़ों दुपहियां वाहनों में पानी मिश्रीत पेट्रोल पाये जाने से जबरदस्त हंगामा होने से तनाव उत्पन्न हो गया. सूचना पर तहसीलदार राठोड और दुय्यम थानेदार चव्हाण ने पंचनामा कर पंप बंद करवाया. इस बीच पानी मिश्रीत पेट्रोल के कारण सैकड़ों वाहन ठप पड़ गये. जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया है.

सैकड़ों वाहन हो गये खराब
इस पंप पर पानी मिश्रीत पेट्रोल की शिकायतें हमेशा होती है. गुरुवार को सुबह कई लोग अपनी दुपहियां पैदल खींचते हुए पंप पर धमक पड़े. उन्होंने पानी मिश्रीत पेट्रोल के कारण अपने वाहन खराब होने का आरोप लगाया. जिससे पेट्रोल पंप पर बवाल मच गया. तुरंत पहुंचे तहसीलदार ने दुय्यम थानेदार सुधाकर चव्हाण के साथ मिलकर लोगों को शांत कराया. पंप पर पुलिस पहरा बिठाया.

Gold Rate
24 July 2025
Gold 24 KT 99,500 /-
Gold 22 KT 92,500 /-
Silver/Kg 1,15,500 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पानी नहीं इथेनाल
10 प्रतिशत इथेनॉल पेट्रोल में होता है. एक बूंद भी पानी पेट्रोल में नहीं है. इथेनॉल पृथक हो जाने के कारण पानी जैसा दिखता है.

रसीक पटेल, पंप मालिक

Advertisement
Advertisement